अगर आपको भी instagram bio shayari चाहिए? Shayari bio for instagram तो आप सही जगह पर आये है हमने यहाँ पर बहुत सारी shayari bio लिस्ट किए है, अगर आप भी shayari के दीवाने है और आपको अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल के लिए एक अच्छा सा shayari bio चाहिए तो आप हमारे इस पोस्ट को फॉलो कर सकते है इसमें आपको बहुत सारे instagram bio shayari मिलने वाला है.
नमस्कार दोस्तो! स्वागत है आपका shayarisafari.in में 🥰 आज के इस पोस्ट में हम आपके साथ शेयर करने वाले है Shayari bio for Instagram & Attitude, love instagram bio shayari. आप इस पोस्ट को पढ़े और अपने मनपसंद शायरी बायो को चुन कर अपनी इंस्टाग्राम बायो मे लगाइये.
Instagram Bio Shayari 2024
नवाबो के तो शौक गंदे होते हैं
अरे हम तो दिल के बादशाह हैं
जो सुनते भी दिल की है
और करते भी दिल की हैं…🖤
इस धरती से उस अंबर तक
दो ही चीज मशहूर है
एक तो दीवानापन दूसरा मेरा भोलापन…🥰
मुझको पढ़ पाना
हर किसी के लिए मुमकिन नहीं
मै वो किताब हूँ
जिसमे शब्दों की जगह जज्बात लिखे है…😎
वो खुद पर गरूर करते है
तो इसमें हैरत की कोई बात नहीं
जिन्हें हम चाहते है
वो आम हो ही नहीं सकते…❤️
मुझमे खामीया बहुत सी होगी
मगर एक खूबी भी है
मे कीसी से रीश्ता मतलब के लीये नही रखता…😇
हजार गम मेरी फितरत
नही बदल सकते
क्या करू मुझे आदत हे मुस्कुराने की…😊
गुलामी तो हम सिर्फ
अपने माँ बाप की करते है
दुनिया के लिये तो
कल भी बादशाह थे और आज भी…👑
शान से जीने का शौंक है
वो तो हम जियेंगे बस तूँ
अपने आप को संभाल
हम तो यूहीँ चमकते रहेंगे…💫
Instagram Bio Shayari Attitude
वो मंज़िल ही बदनसीब थी
जो हमें पा ना सकी
वरना जीत की क्या औकात जो हमें ठुकरा दे…😎
डरते तो हम किसी के बाप से भी नही
बस Respect नाम की चीज
बीच मे आ जाती हे…☝️
मैं तेरे नसीब की बारिस नहीं
जो तुज पे बरस जाऊ..
तुझे तक़दीर बदल नि होगी मुझे पाने के लिए…😎
खून अभी वो ही है ना ही शोक बदले
ना ही जूनून सून लो फिर से
रियासते गयी है रूतबा नही
रौब ओर खोफ आज भी वही हें…💀
ताज कि फिकर तो बादशाहों को होती हे
हम तो king है
King अपनी सियासत खुद लेकर चलते हे..👑
मुझे हराकर कोई
मेरी जान भी ले जाए मुझे मंजुर है
लेकिन धोखा देने वालों को
मै दुबारा मौका नही देता…😇
ना नजर बुरी है ना मुँह काला है
अपना कोई क्या बिगाडेगा
अपने सिर पे तो डमरू वाला है…🕉️
मेरी ख़ामोशी को
कमजोरी ना समझ ऐ काफिर
गुमनाम समन्दर ही खौफ लाता है…🔥
Also Read: Instagram Captions in Hindi
Shayari Bio For Instagram
हम मरेगें भी तो उस अंदाज से
जिस अंदाज में
लोग जीने को भी तरसते है…🥰
एक हार से कोई ” फ़क़ीर ”
और एक जीत से
कोई ” सिकंदर ” नहीं बनता…💯
जीत हासिल करनी हो तो
काबिलियत बढाओ
किस्मत की रोटी तो कुत्ते को भी नसीब होती है…😊
मेरी आँखों के जादु से
अभी तुम कहा वाकिफ हो
हम उसे भी जीना सिखा देते हे
जिसे मरने का सौक हो…☠️
हमारे जिँदगी की कहानी
कूछ ऐसी है जिसमे Hero भी हम
और Villain भी हम…😈
हम भी दरिया है
हमे अपना हुनर मालूम हे
जिस तरफ भी चल पडेंगे रास्ता हो जायेगा…🌌
शोख नही हमे मशहूर होने का
पर क्या करे इस चेहरे को
लोग देखते ही पहचान जाते हैं…❤️
जिनकी नज़रों में हम अच्छे नही
वो अपनी आँखो का इलाज करवाये…🙏
भले नाम बड़ा नही है हमारा
लेकिन फिर भी आजतक
हमने कभी काम छोटे नही किये….😇
इंस्टाग्राम बायो शायरी Love
ये ज़िन्दगी तेरे साथ हो यही आरज़ू
दिन रात हो
मै तेरे संग संग चलूँ
तू हर सफर में मेरे साथ हो…💘
दोस्ती निभाते निभाते
पता ही नहीं चला
जाने कब मोहब्बत हो गयी तुमसे…😍
हमारी कदर उन्हें तब ही होगी
जब मतलब के रिश्ते
और रिश्तों का मतलब समझ आएगा…🥀
गुलामी तो तेरे इश्क की हे वरना
ये दिल कल भी नवाब था
और आज भी हे…👑
वो कहती सोच लेना
मोहब्बत करने से पहले
अब उसे कैसे समझाऊँ
सोच कर तो साजिश की जाती है…🖤
जी भर गया है तो बता दो
हमें इनकार पसंद है इंतजार नहीं…😎
कल रात चाँद बिल्कुल आप जैसा था
वो ही खूबसूरती, वो ही नूर, वो ही गुरुर,
और वैसे ही आप की तरह दूर…🌸
ना तड़पाएगी
ना दिल को धड़कायेगी
अपनी वाली तो छप्पड़ फाड़ कर आएगी…😅
Instagram Bio Shayari With Emoji
बन्दा खुद की नज़र में
सही होना चाहिए
दुनिया तो भगवान से भी दुखी…😎
मेरे लफ्जों से न कर
मेरे किरदार का फेसला
तेरा वजूद मिट जाएगा मेरी हकिगत ढूंढते ढूंढते…💀
इतना भी गुमान न कर
आपनी जीत पर ऐ बेखबर
शहर में तेरे जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हैं…☝️
एक्का चाहे कितना भी
शातिर क्यो न हो आख़िर रानी तो
बादशाह की ही होती है…👑
ना तो बिका हूँ
ना ही कभी बिक पाऊंगा
ये ना समझना मै भी हज़ारो जैसा हूँ…😇
तेरे इश्क का सुरूर था
जो खुदको बर्बाद किया
वरना दुनिया मेरी भी दीवानी थी…🥰
वो तो अपनों की ही फिकर में
वक्त की किमत समजते हे
वरना वक्त को भी
समजा देते हमारी किमत क्या हे…🙂
तू नया नया है बेटे
मैने खेल पुराने खेले है
जिन लोगो के दम पर तू उछलता है
वो मेरे पुराने चेले है…☝️😈
Instagram Bio Shayari For Boys
हर इंसान अपनी चाहत को चाहता है
पत्नी को प्यार करता है
लेकिन माँ को पूजता है…💕
सुकून ऐ दिल के लिए
कभी हाल तो पूँछ ही लिया करो
मालूम तो हमें भी है
कि हम आपके कुछ नहीं लगते…😊
मै वो खेल नही खेलता
जिसमे जीतना फिक्स हो
क्योंकि जीतने का मज़ा तभी है
जब हारने का रिस्क हो…😎
Race वो लोग लगाते है
जिसे अपनी किस्मत आजमानी हो
हम तो वो Kheladi है
जो अपनी किस्मत के साथ खेलते है…😈
उस मोड़ से शुरू करनी है
फिर से जिंदगी, जहाँ सारा
शहर अपना था और तुम अजनबी…🙃
हम बुरे है इसमें कोई शक नहीं
पर कोई बुराई करे
इतना किसी को हक़ नहीं…😎
आदतें अलग हैं
मेरी दुनिया वालों से
कम दोस्त रखता हूँ
पर लाजवाब रखता हूँ…🖤
प्यार से बात करोगे तो प्यार ही पाओगे
अगर अकड़ के बात की तो
मेरी Block List में नज़र आओगे…🥰